सिंगापुर वार्ता सफल रहती है, तो किम आएंगे व्हाइट हाउस: ट्रम्प
वाशिंगटन, 08 जून (हि.स.)। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि ईरान का आणविक समझौता रद्द किए जाने के बाद उसके अड़ियल रवैए में सुधार हुआ है। इसका लाभ सिंगापुर में 12 जून को उत्तरी कोरिया के शासक किम जोंग उन के साथ शिखर वार्ता पर भी पड़ेगा। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि सिंगापुर वार्ता सफल रहती है, जिसकी संभावना है तो वह किम जोंग को व्हाइट हाउस में वार्ता के लिए आमंत्रित करेंगे ताकि सात दशक से कोरियाई प्रायद्वीप में शीत युद्ध की स्थिति ख़त्म हो और वहां स्थाई शांति का मार्ग प्रशस्त हो सके।