सासंदों पर ‘काम नहीं तो वेतन नहीं’ की नीति लागू हो : मनोज तिवारी
नई दिल्ली, 20 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को पत्र लिखकर यह मांग की है कि संसद की कार्यवाही में व्यवधान करने वाले सांसदों पर ‘काम नहीं तो वेतन नहीं’ की नीति लागू की जानी चाहिए। श्री तिवारी ने मंगवार को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को पत्र लिख कर कहा कि उन सांसदों का वेतन काट लिया जाना चाहिए जो सदन में किसी तरह का कामकाज नहीं होने दे रहे हैं।