सारथी के बिना ही हेलीकॉप्टर लेकर निकल गये तेजस्वी, और गुब्बार देखते रहे तेज
दानापुर के राजद कार्यालय में पोस्टर में फोटो ने होने की वजह से तेजस्वी के समर्थकों ने जमकर किया हंगामा
पटना, 05 मई (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की उपेक्षा की वजह से रविवार को उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव काफी नाराज हो गये। इस नाराजगी की दो वजहें थीं। पहला, हेलिकॉप्टर से तेजस्वी यादव के साथ चुनाव प्रचार के लिए नहीं जा पाना और दूसरा, दानापुर के राजद कार्यालय से पोस्टर से उनका फोटो गायब होना। दरअसल तेजप्रताप को अपने भाई तेजस्वी यादव के साथ महाराजगंज और गोपालगंज में चुनाव प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर से जाना था लेकिन बोर्डिंग पास न मिलने की वजह से तेजप्रताप हेलीकॉप्टर पर सवार नहीं हो सके। इसके बाद तेज प्रताप का गुस्सा छलक पड़ा। अब तक तेजस्वी यादव को अपना अर्जुन बताने वाले तेज प्रताप यादव ने इस बार अपनी नाराजगी का खुलकर इजहार करते हुये कहा कि दरअसल कुछ लोग नहीं चाहते कि वह राजद के उम्मीदवारों का प्रचार करें। तेजप्रताप यादव ने खुद मीडिया को बताया कि रविवार को उनको और उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव को महाराजगंज और गोपालगंज में चुनाव सभा करनी थी। दोनों को पटना से एक साथ हेलीकॉप्टर पर उड़ान भरनी थी लेकिन हेलीकॉप्टर में जाने के लिए उन्हें बोर्डिंग पास नहीं दिया गया। तेजस्वी तो हेलीकॉप्टर पर सवार होकर उड़ गये लेकिन तेजप्रताप यादव यहीं रह गये। उन्होंने कहा कि राजद के कुछ लोग नहीं चाहते हैं कि वह चुनाव प्रचार करें और इसी वजह से उन्हें आज तेजस्वी के साथ हेलीकॉप्टर में जाने के लिए बोर्डिंग पास नहीं दिया गया है। उन्हें एयरपोर्ट से वापस लौटना पड़ा। इसके बाद उन्हें दूसरा झटका उस वक्त लगा जब वे पूर्व मुख्यमंत्री और अपनी मां राबड़ी देवी के साथ पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के दानापुर में राजद के नये कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे। नये चुनाव कार्यालय में लगे पोस्टरों में तेजस्वी यादव का चेहरा था लेकिन उनका चेहरा गायब है। फिर क्या था वहां पर भी उनके इशारे पर उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा करना शुरु कर दिया। गौरतलब है कि दानापुर मनेर से सटा हुआ इलाका है और यहां पर राजद के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र का प्रभाव कुछ ज्यादा है। पिछले कुछ समय से दोनों के बीच तनातनी बनी हुई है। सूत्रों का कहना है कि यह सब एक निश्चित साजिश के तहत किया गया है।