सांवेर सहित प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जायेगा- स्वास्थ्य मंत्री

0

इंदौर, 31 दिसम्बर (हि.स.)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट ने रविवार देर शाम को सांवेर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सांवेर सहित प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा। राज्य शासन का प्रयास होगा कि आम आदमी की मुफ्त दवा और जांच की सुविधा मिलती रहे। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टॉफ की हर साल भर्ती की जायेगी। हमारा प्रयास होगा कि आम आदमी को मूलभूत चिकित्सा सुविधाएं मिलें। ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सकों की बहुत कमी है, उसे पूरा करने का प्रयास किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि राज्य शासन किसानों के अल्पावधि ऋण माफ कर दिये है। जनवरी में किसानों को ऋणमुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे। राज्य शासन द्वारा शिविर लगाकर ऋणमुक्ति प्रमाण पत्र दिये जायेंगे। किसानों के 2 लाख रूपये तक के ऋण माफ कर दिये गये है। इस संबंध में राज्य शासन द्वारा आदेश जारी कर दिये गये है। ये ऋण राष्ट्रीयकृत और सहकारी बैंकों से संबंधित है। पात्र हितग्राहियों के चयन की प्रक्रिया युद्ध स्तर पर चल रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार गांव, गरीबों और किसानों की सरकार है। नई सरकार नई ऊर्जा के साथ कार्य कर रही है। सांवेर की जनता ने मुझे सेवा का अवसर दिया है, जिसके लिए मैं हृदय से आभारी हूँ। वर्ष 1985 से मैं सांवेर की जनता की सेवा कर रहा हूँ और आगे भी करता रहूंगा। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल, सडक़ और बिजली की समस्याओं का निदान किया जायेगा। आगे भी किसानों को खाद व बीज के लिए ऋण दिया जायेगा। किसानों को समर्थन मूल्य और भावांतर भुगतान योजना का लाभ मिलता रहेगा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *