सरकार बनने पर पुरानी पेंशन को बहाल करेगी सपा : रामगोविंद
बलिया, 02 जनवरी (हि.स.)। समाजवादी पार्टी की प्रदेश में सरकार बनने पर पार्टी पुरानी पेंशन को बहाल करेगी। यह आश्वासन राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने रविवार को अपने आवास पर अटेवा के पदाधिकारियों को दिया।
अटेवा के जिलाध्यक्ष समीर पांडेय और महामंत्री लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में अटेवा बलिया के एक प्रतिनिधिमंडल ने नेता प्रतिपक्ष चौधरी से उनके आवास पर रविवार सुबह मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने अटेवा की पुरानी पेंशन योजना की बहाली के मुद्दे को विधानसभा के पटल पर प्रमुखता से रखने और समर्थन देने के लिए नेता प्रतिपक्ष चौधरी का माल्यार्पण कर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर चौधरी ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को आश्वासन दिया कि प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर कर्मचारी हितों का पोषण करने वाली पुरानी पेंशन योजना को दोबारा लागू किया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष चौधरी ने कहा कि अटेवा की पुरानी पेंशन की इस मांग का मेरा हमेशा समर्थन रहेगा।
प्रतिनिधिमंडल में लाल बहादुर शर्मा, संजय पाण्डेय, विनय राय, संजीव कुमार सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, आलोक यादव, राजीव गुप्ता, अजीत कुमार सिंह, अंकुर द्विवेदी, अजय दूबे, धीरेंद्र राय समेत कई प्रमुख कार्यकर्ता थे।