सरकारी विभागों में बकाया रकम के भुगतान की मांग को लेकर बंद रहे पेट्रोल पंप
रामगढ़, 21 दिसंबर (हि.स.)। जिले में झारखंड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर मंगलवार को सभी पेट्रोल पंप बंद रहे। इस दौरान पेट्रोल पंप के संचालकों ने सरकारी विभागों में बकाया रकम का भुगतान जल्द करने की मांग रखी। इस संबंध में एसोसिएशन के पदाधिकारी संतु भाई मानिक ने बताया कि झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर बंदी बुलाई है। एसोसिएशन के द्वारा वित्त मंत्री को सौंपे गये मांग पत्र पर सरकार द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके मद्देनजर सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक झारखंड के सारे पंप बंद रहेंगे।
एसोसिएशन के मुताबिक सरकारी विभागों पर पेट्रोल पंपों के करीब 40 करोड़ रुपये बकाया है। इसके भुगतान की मांग लगातार की जा रही है। लेकिन भुगतान नहीं किया जा रहा है। साथ ही एसोसिएशन के द्वारा पेट्रोल और डीजल के वैट की दर कम करने की मांग की जा रही है। एसोसिएशन की मांगों में सरकारी विभागों द्वारा बकाये का भुगतान जल्द से जल्द करना, वैट की दर 22 से घटाकर 17 प्रतिशत करना, डीजल में मिलावट को रोकना भी शामिल हैं।