सभी सीओ म्यूटेशन के कार्य में अनावश्यक रूप से अस्वीकृत करने की प्रवृति सुधारें :डीएम
किशनगंज, 24 दिसम्बर (हि.स.)। किशनगंज जिला में डीआरडीए परिसर स्थित रचना भवन में सभी अंचलाधिकारी के कार्यों,राजस्व संग्रहण,भू अर्जन एवं आपदा प्रबंधन से संबंधित कार्यों की जिलाधिकारी ने डाॅ. आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में समीक्षा की गई। बैठक में जिले के सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि म्यूटेशन के कार्य में अनावश्यक रूप से अस्वीकृत करने की प्रवृति सुधारें। उन्होंने कहा कि पंचायत की सरकार बनाने की सफलता के लिए प्रखंड के अधिकारिओं को धन्यवाद दिया।
उन्होंने आपदा प्रबंधन से संबंधित विभिन्न कार्यो की समीक्षा की सीओ और एसडीओ के स्तर पर लंबित प्रस्ताव पर समीक्षा की गई। अनुग्रह अनुदान,अग्निकांड, बज्रपात,मकान क्षति संबंधित अभिलेख तैयार कर त्वरित निष्पादन हेतु प्रस्ताव जिला आपदा को भेजने निर्देश दिया। शीत लहर के मद्देनज़र सरकार के गाइड लाइन को ध्यान रखकर कार्यो की तैयारी रखें।कोविड काल में कोरोना वायरस संक्रमण से हुए मृत्यु का सत्यापन कर अनुग्रह अनुदान का प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। लंबित एसी, डीसी बिल समायोजन शीघ्र करवाने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में समाहर्त्ता के अतिरिक्त अपर समाहर्त्ता, ब्रजेश कुमार , डीएलएओ राशिद आलम,प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन सह डीसीएलआर आफाक अहमद,एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी,जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी रंजीत कुमार, सभी अंचल अधिकारी व राजस्व संग्रह करने वाले विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।