सब सोनिक क्रूज मिसाइल ‘निर्भय’ का परीक्षण सफल, 1000 किमी. तक है मारक क्षमता

0

भुवनेश्वर, 15 अप्रैल (हि.स.)। स्वदेशी तकनीक से निर्मित 1000 किलोमीटर तक मार करने की क्षमता वाली सब सोनिक क्रूज मिसाइल निर्भय का सोमवार को बालेश्वर के चांदीपुर स्थित इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। यह रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित इस मिसाइल का छठा परीक्षण था। निर्भय सब सोनिक क्रूज मिसाइल को देश में ही डिजाइन और तैयार किया गया है। पहली बार इस मिसाइल का परीक्षण 12 मार्च 2013 को किया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर 11.44 बजे चांदीपुर स्थित इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज के कांप्लेक्स -3 से इसका परीक्षण किया गया। निर्भय मिसाइल की लंबाई 6 मीटर है। इसका व्यास 0.52 मीटर, पंख की लंबाई 2.7 मीटर और लॉन्च के समय का वजन लगभग 1,500 किलोग्राम। यह मिसाइल 300 किलोग्राम परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम है और 1000 किलोमीटर के दायरे में स्थित ठिकानों को निशाना बना सकती है। निर्भय सभी मौसम में काम करने वाली क्रूज मिसाइल है।
यह मिसाइल नीचे उड़ान भरने में भी सक्षम है, जिससे यह दुश्मन के रडान से छिपकर आतंकी अड्डों को आसानी से निशाना बना सकती है। यह मिसाइल ‘ब्रह्मोस’ की कमी को पूरा करती है, क्योंकि उसकी मारक सीमा 290 किलोमीटर है, जबकि निर्भय लंबी दूरी तक मार कर सकती है।
इससे पहले निर्भय सब सोनिक क्रूज मिसाइल का 5 बार परीक्षण किया जा चुका है, पहली बार मार्च 2013, दूसरी बार अक्तूबर 2014, तीसरी बार अक्तूबर 2016, चौथी बार दिसम्बर 2016 और पांचवीं बार इस मिसाइल का नवम्बर 2017 में परीक्षण किया गया है। शीघ्र ही इसे सेना में शामिल कर लिया जाएगा। इस प्रक्षेपास्त्र को को भारत की रक्षा अनुसंधान और विकास संस्थान (डीआरडीओ) ने विकसित किया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *