सपा सरकार के कुशासन और भ्रष्टाचार के पाप समाजवादी इत्र से धुलने वाली नहीं- हरीश
सपा सरकार के कुशासन और भ्रष्टाचार के पाप समाजवादी इत्र से धुलने वाली नहीं- हरीश
-कुशीनगर के रामकोला में जबरदस्त हुआ जन विश्वास यात्रा का स्वागत
कुशीनगर,29 दिसम्बर(हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा बुधवार को कुशीनगर जिले के रामकोला, कप्तानगंज और खड्डा से होकर गुजरी। इस दौरान जनसभाओं हुए स्वागत और उमड़ी भीड़ से यात्रा का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय मंत्री सांसद हरीश द्विवेदी अभिभूत दिखे।
जनसभाओं को सम्बोधित करते राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी ने कहा कि कहा कि भाजपा की सरकार में सभी वर्ग खुशहाल हैं, जब उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार थी तो पूरा प्रदेश दंगों से जूझ रहा था, लेकिन जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तबसे दंगा नाम ही समाप्त हो गया है। योगी सरकार में अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं।
भाजपा सांसद ने कहा सपा सरकार के पापों की दुर्गंध भ्रष्टाचार के इत्र से धुलने वाली नहीं है।इस समाजवादी इत्र ने सपा सरकार के कुशासन और भ्रष्टाचार के काली कमाई की सड़ांध को उजागर किया है। उन्होंने कहा भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होती है तो अखिलेश जी को दर्द होना स्वाभाविक है, क्योंकि पूरा उत्तर प्रदेश जानता है कि सपा मतलब भ्रष्टाचार। उन्होंने बताया कि हाल ही में आयकर विभाग की रेड के दौरान इत्र व्यापारी पीयूष जैन के घर के अंदर का नजारा किसी नोट छापने वाली फैक्ट्री से कम नहीं लग रहा है। पांच-पांच सौ के नोटों की हजारों गड्डियों को गिनने के लिए मशीनें कम पड़ गई, जिसके लिए बाद में और मशीन मंगानी पड़ी।समाजवादी इत्र की लॉचिंग के दौरान बताया गया था कि 2022 के चुनावों को देखते हुए यह इत्र 22 फूलों से बनाया गया है। तब कहा गया था कि जब लोग इसे इस्तेमाल करेंगे तो उन्हें इसमें समाजवाद की खुशबू आएगी, जो 2022 में नफरत को खत्म करेगी।अब इसी इत्र के काले कारनामे उजागर हो रहे हैं तो उनको दर्द हो रहा है।
सांसद विजय दुबे ने कहा कि यूपी में भय, भूख, भ्रष्टाचार का खात्मा हुआ है। अपराधियों व उन्हें संरक्षण देने वालों की संपत्तियों पर बुलडोजर चल रहा है। गुंडे-माफिया प्रदेश छोड़कर जा चुके हैं। कई माफिया सरेंडर कर जेल जा रहे हैं। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुशीनगर को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सौगात दी। 589 एकड़ में 260 करोड़ की लागत से बने इस हवाई अड्डे के लोकार्पण के साथ उत्तर प्रदेश सर्वाधिक हवाई अड्डा वाला प्रदेश बन गया है।
यात्रा के सह प्रभारी और राज्य सभा सांसद जय प्रकाश निषाद, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पी०एन० पाठक,जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्र,विधायक कुशीनगर रजनीकांत मणि त्रिपाठी, गंगा सिंह कुशवाहा, राज्य मंत्री राजेश्वर सिंह, जिला उपाध्यक्ष अवधेश सिंह, कोआपरेटिव चेयरमैन लल्लन मिश्र आदि ने सम्बोधित किया।