सपा नेता राजीव राय के घर आयकर छापेमारी के खिलाफ भूमिहार समाज का प्रदर्शन

0

मऊ सपा के राष्ट्रीय सचिव के उत्पीड़न के खिलाफ लामबंद हुआ समा
मऊ 22 दिसंबर (हि. स) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता के उत्पीड़न के खिलाफ भूमिहार समाज के लोग बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जमा हुए जहां उन्होंने योगी सरकार पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया तथा जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा
हाल ही में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के घर हुए आयकर विभाग के छापे के बाद से ही उनके समर्थकों में काफी रोष है। आज भूमिहार समाज के लोगों ने सैकड़ों की संख्या में लामबंद होकर कलेक्टर परिसर में जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया। उन्होंने योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार पर मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया तथा सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि सरकार राजीव राय के साफ व्यक्तित्व और ईमानदार छवि से घबरा गई है तथा उनको फंसाने के लिए छापेमारी की जा रही है। राजीव राय ने करोना काल में गरीबों की मदद की तथा विदेश में फंसे लोगों को भारत में लाने का काम किया।उनका उत्पीड़न होने से ब्राह्मण और भूमिहार समाज काफी मर्माहत है।
इस संदर्भ में सिटी मजिस्ट्रेट त्रिभुवन ने बताया कि भूमिहार समाज के लोगों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है ,उसे प्रेषित कर दिया गया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *