सपा छोड़कर अपना दल (एस) में शामिल हुए पूर्व सांसद नागेन्द्र पटेल
लखनऊ, 02 फरवरी (हि.स.)। फूलपुर के पूर्व सांसद नागेन्द्र सिंह पटेल समाजवादी पार्टी छोड़कर बुधवार को अपना दल (एस) में शामिल हुए। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में नागेन्द्र पटेल को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। उनके साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव आलोक पटेल और खटिक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अमित सोनकर भी पार्टी में शामिल हुए।
नागेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि वह हाशिए पर पड़े समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अपना दल (एस) में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में वे पार्टी के संस्थापक डॉ.सोनेलाल पटेल के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। वहीं, कांग्रेस से अपना दल (एस) में शामिल हुए आलोक पटेल ने कहा कि गरीबों, मजदूरों के हक-हुकूक की असली लड़ाई अपना दल (एस) लड़ रही है और इसी से प्रभावित होकर उन्होंने अपना दल (एस) में शामिल होने का निर्णय लिया।
इस अवसर पर पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल, कोषाध्यक्ष ओपी कटियार, प्रदेश अध्यक्ष डॉ.जमुना प्रसाद सरोज समेत पार्टी के कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।