सचिन की प्रशंसा मेरे लिए हमेशा मनोबल बढ़ाने वाली होती है : शार्दुल ठाकुर

0

जोहान्सबर्ग, 5 जनवरी (हि.स.)। भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर द्वारा खुद की तारीफ किये जाने पर खुशी जाहिर की है।
शार्दुल ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन सात विकेट लिए,जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 229 रनों पर सिमट गई।
तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, ” शार्दुल को उनकी स्थिर गेंदबाजी और विविधता के साथ 7 विकेट लेने के लिए बधाई। दूसरों का अच्छा समर्थन मिला।”
गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे द्वारा यह पूछे जाने पर कि ट्वीट पढ़ने के बाद उन्हें कैसा लगा, शार्दुल ने कहा कि सचिन की प्रशंसा उनके लिए हमेशा ‘मनोबल बढ़ाने वाली’ होती है।
शार्दुल ने पारस म्हाम्ब्रे को बताया, “मेरे लिए यह खुशी की बात है कि क्रिकेट के भगवान ने खुद मेरे बारे में ट्वीट किया है। मुंबईकर होने के नाते, मैंने उनके साथ कुछ मैच खेले हैं। उन्होंने हमेशा एक युवा खिलाड़ी के रूप में मेरा समर्थन किया है और उनसे सुनना हमेशा अच्छा होता है, यह मनोबल बढ़ाने वाला है।”
सचिन के अलावा, भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी शार्दुल को उनके ‘शेर-दिल प्रदर्शन’ के लिए बधाई दी है।
लक्ष्मण ने ट्वीट किया, “शार्दुल ठाकुर द्वारा शेर-दिल प्रदर्शन। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक भारतीय द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, दृढ़ता और बुद्धिमत्ता के लिए अपने सात विकेटों के लिए पूरी तरह से हकदार थे। उन्होंने अकेले दम पर भारत को दूसरे टेस्ट में वापसी दिलाई लाया। अब बल्लेबाजों की बारी।”
भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी लिखा, “शार्दुल से शानदार। पुरानी गेंद से प्रभावशाली गेंदबाजी!”
भारत ने दूसरे का खेल खत्म होने पर दो विकेट पर 85 रन बना लिए हैं। पुजारा 35 और रहाणे 11 रन बनाकर नाबाद हैं। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 229 रन बनाए और 27 रनों की बढ़त हासिल की। हालांकि दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत की कुल बढ़त 58 रनों की है और भारतीय टीम के 8 विकेट बाकी हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *