संसद सत्र से ठीक एक दिन पहले सर्वदलीय बैठक शुरू
नई दिल्ली, 16 जून (हि.स.)। केंद्र सरकार द्वारा 17वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र से ठीक एक दिन पहले विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक रविवार को यहां संसद परिसर में शुरू हो गई।
बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, समाजवादी पार्टी नेता राम गोपाल यादव, राज्यसभा में भाजपा के नेता थावरचंद गहलोत भी मौजूद हैं। बैठक के दौरान, सरकार और विपक्षी दल संसद के दोनों सदनों के सुचारू संचालन के लिए चर्चा करेंगे।
बैठक में उम्मीद की जा रही है कि सरकार तीन तलाक सहित विभिन्न महत्वपूर्ण बिलों पर विपक्ष का समर्थन जुटाने का प्रयास करेगी। तीन तलाक को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस सप्ताह बुधवार को ही मंजूरी दी थी। तीन तालाक बिल के अलावा इसमें केंद्रीय शैक्षिक संस्थान (शिक्षक संवर्ग में आरक्षण) विधेयक, 2019 और आधार और अन्य कानून (संशोधन) विधेयक 2019 भी शामिल होने की संभावना है।
लोकसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू होकर 26 जुलाई तक चलेगा। आर्थिक सर्वेक्षण 4 जुलाई को और बजट 5 जुलाई को पेश किया जाएगा। लेकिन सबसे पहले, प्रोटेम स्पीकर वीरेंद्र कुमार नव निर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाएंगे और 19 जून को सदन के अध्यक्ष के लिए चुनाव कराएंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 20 जून को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। उसके बाद उनके अभिभाषण के प्रस्ताव पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी।