संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद कोरोना संक्रमित
माले, 23 दिसंबर (हि.स.)। संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष एवं मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। शाहिद ने गुरुवार को खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी।
शाहिद ने बताया कि वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वह घर पर हल्के लक्षणों के साथ पृथकवास में हैं। उन्होंने बूस्टर डोज सहित कोरोना रोधी वैक्सीन के सभी डोज ले लिए थे। उन्होंने कहा कि मेरी प्रार्थनाएं लाखों कोरोना संक्रमितों और उन लोगों के साथ है जिन्हें वैक्सीन नहीं मिली है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मालदीव में 07 दिसंबर को कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का पहला मामला सामना आया था। मालदीव की हेल्थ प्रोटेक्शन एजेंसी की ओर से कहा गया है कि 27 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से आए एक पर्यटक के सैंपल की जिनोम सिक्वेंसिंग के बाद देश में ओमिक्रोन का पहला मामला सामने आया था। देश में कोरोना संक्रमण के 92 हजार से अधिक मरीज हैं।
उल्लेखनीय है कि ओमिक्रोन का सबसे पहला मामले दक्षिण अफ्रीका में सामने आया था। इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैरिएंट ऑफ कंसर्न करार दिया है।