संयुक्त राष्ट्र ने की ट्रिपोली एयरपोर्ट पर हवाई हमले की निंदा

0

न्यूयॉर्क, 09 अप्रैल (हि.स.)। संयुक्त राष्ट्र ने सोमवार को लीबिया की राजधानी में ट्रिपोली हवाई अड्डे पर हुए हवाई हमले की कड़ी निंदा की है। लीबिया के बागी शक्तिशाली जनरल हफ्तार के प्रवक्ता ने कहा है कि यह हमला उनके समर्थक लीबिया नेशनल आर्मी ने किया। इस हमले के दौरान सभी उड़ानें रद्द कर दी गई थीं। लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया था। हमले में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
लीबियाई तानाशाह कर्नल मुहमार गद्दाफी के बाद लीबिया गृह युद्ध की आग में झुलस रहा है। जनरल हफ्तार समर्थित सेना लीबिया पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रही है। संयुक्त राष्ट्र समर्थित लीबियाई सरकार में प्रधानमंत्री फयाज-अल -सीरज ने खलीफा हफ्तार पर आरोप लगाया है कि वह सत्ता हड़पना चाहते हैं। संयुक्त राष्ट्र में लीबियाई प्रतिनिधि घसन सालमे ने कहा कि हवाई हमले ने मानवाधिकारों का उल्लंघन किया है। इसके विपरीत खलीफा जनरल हफ्तार के प्रवक्ता ने कहा है कि हमले के दौरान हवाई अड्डे पर खड़े मिग विमान को लक्ष्य बनाया गया। इस बीच बीबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस हवाई अड्डे पर सरकार का नियंत्रण खोता जा रहा है। वहां जनरल हफ्तार के सैनिकों ने डेरा जमा लिया है। 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *