संभल हिंसा के बाद मुरादाबाद में बढ़ी चौकसी, डीएम-एसएसपी ने किया पैदल मार्च
मुरादाबाद : संभल शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर रविवार सुबह संभल में हुई हिंसा और आगजनी के बाद मुरादाबाद पुलिस अलर्ट मोड में है। सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में पैदल मार्च कर रहे हैं। ड्रोन कैमरा से निगरानी हो रही है। मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने सोशल मीडिया विंग को भी सक्रिय कर दिया है।
सदर कोतवाली क्षेत्राधिकारी सुनीता दहिया ने थाना प्रभारी मुगलपुरा काे पुलिस बल के साथ अपराध नियन्त्रण, कानून एवं शान्ति, सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत ब्रीफ किया है। इसके साथ ही मुगलपुरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने सर्किल के सभी थाना अध्यक्ष चौकी प्रभारी को ब्रीफ किया और अगवानपुर चौकी क्षेत्र के साथ ही थाना सिविल थाना इलाके में फ्लैग मार्च किया।
क्षेत्राधिकारी कटघर ने भी थाना प्रभारी गलशहीद मय पुलिस फोर्स को ब्रीफ किया गया है और गलशहीद क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया है। वहीं जिलाधिकारी अनुज सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने भी कई क्षेत्रों में पहुंचकर पैदल मार्च किया।
बता देें संभल में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को पथराव, आगजनी और फायरिंग में तीन युवकों की मौत हुई है और कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह और डीआईजी मुनिराज समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने इलाके का दौरा किया है। पत्थरबाजी करने वालों को चिन्हित कर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रविवार की सुबह सात बजे से 11 बजे तक सर्वे किया जाना था। शांतिपूर्ण तरीके से टीम सर्वे का काम कर रही थी। इस दौरान कुछ लोग एकत्रित होकर जामा मस्जिद के बाहर नारेबाजी करने लगे।
पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो भीड़ की ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई। इसके बाद आगजनी और फायरिंग हुई। उन्हाेंने बताया कि इस घटना में तीन युवकाें की माैत हुई है। इस घटना में पुलिस जवान भी घायल हुए हैं। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है और भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।