संत जेवियर कॉलेज में छात्रों ने ऑफलाइन क्लास की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
रांची, 08 मार्च (हि.स.)। रांची के संत जेवियर कॉलेज के मुख्य गेट पर मंगलवार को छात्रों ने जोरदार हंगामा किया। छात्र ऑफलाइन क्लास की मांग कर रहे थे। जानकारी के अनुसार सरकार के आदेश के बाद भी संत जेवियर कॉलेज में ऑनलाइन क्लास चल रही है। छात्रों का कहना है कि जब झारखंड सरकार कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए कोविड गाइडलाइन का पालन करने स्कूल और कॉलेजों को खोलने की अनुमति दे दी है तो फिर संत जेवियर कॉलेज का अलग नियम क्यों है।
छात्रों ने बताया कि जब वो ऑफलाइन क्लास करने की मांग की तो उन्हें प्रबंधन की ओर से टीसी ले लेने की बात कही गयी। इस दौरान छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । छात्रों का कहना है कि पूरे देश के साथ-साथ झारखंड के तमाम विश्वविद्यालय, कॉलेज और स्कूलों को भी रिओपन कर दिया गया है। हर जगह ऑफलाइन क्लासेस संचालित की जा रही है। लेकिन संत जेवियर कॉलेज में अभी भी ऑनलाइन क्लासेस ही ली जा रही है। इसमें छात्रों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कॉलेज में पठन-पाठन नहीं होने से परीक्षा सहित कई चीजें प्रभावित हो रही है। छात्र क्लास का लाभ नहीं ले पा रहे हैं और प्रबंधन छात्रों की मांगों की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। घर में रहकर पक गया हूं, ऑनलाइन क्लास करके थक गया हूँ”, ये कहना है संत जेवियर कॉलेज के विद्यार्थियों का। यही स्लोगन के साथ मंगलवार को रांची के संत जेवियर कॉलेज के विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ गेट के बाहर प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि प्रदर्शन करने से पहले रांची विश्वविद्यालय, स्थानीय विधायक और जिला प्रशासन को प्रदर्शन की जानकारी दी गई है।
विद्यार्थियों के हंगामे को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन को पुलिस बुलाना पड़ा। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा भी विद्यार्थियों को काफी समझाने की कोशिश की गई। लेकिन विद्यार्थी ऑफलाइन क्लासेस शुरू करने की मांग को लेकर अड़े हुए थे। कॉलेज प्रशासन ने विद्यार्थियों के हंगामे को देखते हुए कॉलेज में ऑफलाइन क्लासेस शुरु करने के संकेत दिए हैं। लोअर बाजार थाना प्रभारी ने सभी छात्रों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया।