संजीव खन्ना और दिनेश माहेश्वरी सुप्रीम कोर्ट में नए न्यायाधीश नियुक्त
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और कर्नाटक हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दिनेश माहेश्वरी को सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किया है।
एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार इन न्यायाधीशों की नियुक्ति उनकी कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से मानी जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम (चयन मंडल) ने गत 10 जनवरी को न्यायमूर्ति माहेश्वरी और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश बनाने का फैसला किया था।
कॉलेजियम के इस फैसले पर प्रसिद्ध अधिवक्ता प्रशांत भूषण सहित कई वकीलों ने आपत्ति व्यक्त की है। उनके अनुसार कुछ न्यायाधीशों की वरिष्ठता क्रम की अनदेखी कर यह नियुक्ति की जा रही है। बॉर काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन मिश्रा ने कॉलेजियम के फैसले की आलोचना की है। चयन मंडल ने पिछले दिसम्बर माह में हुई अपनी बैठक के फैसले को बदलते हुए यह नियुक्तियां की हैं जिसे लेकर वकीलों और कई जजों में क्षोभ है। मिश्रा ने कहा कि बॉर काउंसिल का एक प्रतिनिधिमंडल कॉलेजियम के सदस्यों से मिलेगा और अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह करेगा। यदि ऐसा नहीं हुआ तो बॉर काउंसिल के सदस्य धरने पर बैठेंगे।