षडयंत्र एवं दबाव के तहत कटी मेरी टिकट : ललित नागर

0

No

फरीदाबाद, 22 अप्रैल (हि.स.)।फरीदाबाद लोक सभा सीट से कांग्रेस की टिकट कटने से मायूस विधायक ललित नागर ने इसे सीधे तौर पर एक षडयंत्र एवं दबाव में लिया गया निर्णय करार दिया।
नागर ने अजरौंदा में अपने चुनावी कार्यालय पर सोमवार को पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी ने 13 अप्रैल को टिकट दिया था और 22 अप्रैल को उम्मीदवार बदल दिया। इस दौरान उन्होंने जी तोड़ मेहनत करके 9 विधानसभाओं में जहां अपने चुनावी कार्यालय खोल दिए थे वहीं 100 वाहनों का काफिला प्रचार-प्रसार में लगा था। परंतु एकाएक पार्टी हाईकमान के इस निर्णय ने उन्हें और उनके समर्थकों को चौंका दिया है। मायूसी भरे लहजे में नागर ने कहा कि हाईकमान की मर्जी है, जो आदेश उनका है, सर्वमान्य है।
उन्होंने कहा कि वह ऐसे पहले कांग्रेसी विधायक थे, जो 2014 में मोदी लहर होने के बावजूद विधायक बने और फिर पांच वर्षों तक क्षेत्र के विकास की आवाज ओर भाजपा की कार्यशैली की पोल खोलने का काम किया था, जिसके आधार पर पार्टी हाईकमान ने उन्हें टिकट दी थी। उधर नागर की टिकट कटने से आज उनके समर्थक इसे पार्टी हाईकमान का गलत निर्णय करार दे रहे थे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *