श्री माता वैष्णो देवी की ‘अटका आरती फीस’ बढ़ाने से गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन

0

जम्मू, 04 अप्रैल (हि.स.)। श्री माता वैष्णो देवी श्राईन बोर्ड द्वारा माता की अटका आरती की फीस बढ़ाए जाने से गुस्साए लोगों ने गुरूवार को जम्मू के प्रदर्शनी मैदान में विरोध प्रदर्शन किया। श्राईन बोर्ड ने अटका आरती की फीस 1100 रुपए से बढ़ाकर 2000 रुपए कर दी है।
उम्मीद फांऊडेशन के चेयरमैन सुरिन्द्र सिंह गिल्ली के नेतृत्व में काफी संख्या में लोगों ने प्रदर्शनी मैदान में एकत्रित होकर श्राईन बोर्ड के इस फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी श्राईन बोर्ड के खिलाफॅ नारेबाजी की रहे थे। प्रदर्शनकारी ‘आरती के पैसे लेना बंद करो’, ‘धर्म के साथ खिलवाड़ बंद करो’, ‘भक्तों को लूटना बंद करो’, हिन्दुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना बंद करो’ के नारे लगा रहे थे।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए फांऊडेशन के चेयरमैन सुरिन्द्र सिंह गिल्ली ने कहा कि श्राईन बोर्ड हिन्दू तीर्थयात्रियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहा है। एक गरीब तीर्थयात्री 2000 रुपए कैसे दे सकता है। उन्होंने नारायणा अस्पताल में तीर्थयात्रियों को मुफ्त ईलाज की सुविधा नहीं देने पर भी चिंता जताई। उन्होंने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर की तर्ज पर वीआईपी संस्कृति को समाप्त करने की भी बात कही।
गिल्ली ने श्राईन बोर्ड के इस फैसले की निंदा करते हुए राज्यपाल सत्यपाल मलिक से आग्रह किया कि वह फीस को समाप्त करें। 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *