शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 104 अंक उछला
नई दिल्ली, 29 दिसंबर (हि.स.)। शेयर बाजार में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भी तेजी का सिलसिला जारी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स की शुरुआत बढ़त के साथ हुई, लेकिन इसमें थोड़ी गिरावट आ गई। हालांकि, बाजार ने फिर तेजी का रुख अख्तियार कर लिया। फिलहाल बीएसई के 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 104.05 अंक यानी 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 58,001.53 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 17.55 अंक यानी 0.1 फीसदी की बढ़त लेकर 17,250.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 शेयर बढ़त में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 14 शेयर गिरावट में हैं। बढ़ने वाले प्रमुख शेयर में इंडसइंड बैंक, डॉ. रेड्डी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा हैं। इसके साथ ही आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, बजाज फिनसर्व, टाइटन और एशियन पेंट्स भी बढ़त में हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से 18 शेयर बढ़त में और 30 शेयर गिरावट में हैं, जबकि 2 शेयरों में कोई बदलाव नहीं है। बढ़त वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, सिप्ला, डॉ. रेड्डी, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि बीते कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला और दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 477.24 अंक की तेजी लेकर 57,897.48 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 147 अंकों की उछाल के साथ 17,233.25 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ था।