शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों को लगा 5 लाख करोड़ रुपये चूना

0

नई दिल्ली, 14 फरवरी (हि.स.)। शेयर बाजार के लिए हफ्ते का पहला कारोबारी दिन सोमवार बेहद खराब रहा। लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत के बाद बाजार के दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी धराशायी हो गए। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स खुलने के साथ ही 1400 अंक तक लुढ़कर 56 हजार के स्तर पर आ गया, जबकि निफ्टी भी 410 अंकों की जोरदार गिरावट के साथ 16,900 के निचले स्तर तक पहुंच गया। शेयर बाजार में आई इस बड़ी गिरावट ने निवेशकों को करीब 5 लाख करोड़ रुपये का चूना लगा।
कारोबार की शुरुआत होते ही शेयर बाजार में आई भारी गिरावट के चलते निवेशकों को बड़ा घाटा हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी पर लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 258.11 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो बीते कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को 263.47 लाख करोड़ रुपये था। शेयर बाजार में आज इस गिरावट से निवेशकों को 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का चूना लगा है।
फिलहाल सेंसेक्स 1,264.61 अंक यानी 2.17 फीसदी टूटकर 56,888.31 के स्तर पर और निफ्टी 374.05 अंक यानी 2.15 फीसदी लुढ़कर 17,000.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। पेटीएम का शेयर जहां 3 फीसदी टूटकर 870 रुपये के नए निचले स्तर पर पहुंच गया है। पॉलिसी बाजार का भी शेयर 2 फीसदी नीचे है, जबकि नायका का शेयर 5 फीसदी गिरकर 1,536 रुपये के नए निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। शेयर बाजार में गिरावट की मुख्य वजह यूक्रेन और रूस के बीच तनाव है। इसके साथ ही कच्चे तेल का दाम 7 साल के ऊपरी स्तर 93 डॉलर प्रति बैरल के पार चल रहा है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *