शेयर बाजार की हैसियत में 2.86 लाख करोड़ की बढ़ोतरी

0

मुंबई, 31 मार्च (हि.स.)। कारोबारी साप्ताहिक समीक्षा के दौरान भारतीय शेयर बाजार में पीएसयू की अगुवाई में सभी इंडेक्स में अच्छी बढ़त देखी गई। कारोबारी सप्ताह 25 मार्च से 29 मार्च 2019 की साप्ताहिक समीक्षा में करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में कुल 1.54 लाख करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल किया गया है। जबकि इस सप्ताह के अंत में मार्केट कैपिटलाइजेशन 151.08 लाख करोड़ रुपये का रहा है। विगत सप्ताह बाजार पूंजीकरण 148.22 लाख करोड़ रुपये रहा था। पिछले सप्ताह की तुलना में शेयर बाजार की हैसियत में 2.86 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे कारोबारियों के चेहरे पर रौनक फैल गई।
बाजार की तेजी बरकार
इस कारोबारी सप्ताह के दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 508.3 अंक या 1.33 प्रतिशत की उछाल दर्ज हो चुकी है। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स विगत सप्ताह 38,164.61 अंकों पर बंद हुआ था। जबकि इस शुक्रवार को शेयर बाजार 38,672.91 अंकों पर बंद हुआ है। सप्ताह के प्रारंभ में सोमवार (25 मार्च, 2019) को सेंसेक्स 38,016.76 अंकों पर खुला था, लेकिन पहले दिन ही बाजार भारी गिरावट में चला गया और 37,667.40 अंकों का निम्न स्तर बनाया। सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार (29 मार्च, 2019) को शेयर बाजार ने 38,748.54 अंकों का उच्च स्तर बनाकर बाजार की तेजी को बरकरार रखा।
यस बैंक ने दिया मुनाफा
इस कारोबारी सप्ताह के दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में सर्वाधिक बढ़ने वाली 5 कंपनियों में यस बैंक (8.2 प्रतिशत), भारतीय स्टेट बैंक (7.08 प्रतिशत), बजाज फाइनेंस (6.22 प्रतिशत), एचसीएल टेक्नोलॉजी (5.62 प्रतिशत) और वेदांता (5.33 प्रतिशत) रही हैं। जबकि सेंसेक्स में सर्वाधिक घटने वाली 5 कंपनियों में हीरो मोटो कॉर्प (1.96 प्रतिशत), बजाज ऑटो (1.18 प्रतिशत), टाटा मोटर्स डीवीआर (1.11 प्रतिशत), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.02 प्रतिशत) और एचडीएफसी (0.87 प्रतिशत) रही है।

ग्रुप के अनुसार उतार-चढ़ाव
इस कारोबारी सप्ताह में बीएसई सूचकांक पर ए ग्रुप की 462 कंपनियों में से 334 कंपनियों के भाव में बढ़त देखी गई, जबकि 124 कंपनियों के भाव घटे हैं। हालांकि 3 कंपनियों के भाव यथावत रहे हैं। इसी तरह, बी ग्रुप की 948 कंपनियों में से 431 कंपनियों के भाव बढ़े हैं और 503 कंपनियों के भाव घटे हैं। बी ग्रुप की 14 कंपनियों के भाव में कोई बदलाव नहीं देखा गया । उनके शेयरों के दाम यथावत रहे हैं। सप्ताह के दौरान बी ग्रुप की 149 कंपनियों में से 89 कंपनियों पर नीचे का सर्किट लगा था, जबकि 60 कंपनियों पर ऊपर का सर्किट ब्रेकर लगा है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *