शेख हसीना के आस-पास बिना इजाजत परिंदा भी नहीं मार सकता पर
तख्तापलट के बाद भारत में रह रही बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का ठिकाना अब बदल दिया गया है । बताया जाता है कि शेख हसीना को हिंडन एयरफोर्स बेस इलाके से लुटियन दिल्ली में शिफ्ट किया गया है । 5 अगस्त 2024 को बांग्लादेश से भारत पहुंचने के बाद दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के हिंडन एयर बेस इलाके के एक बेहद सुरक्षित घर में उनके रहने की व्यवस्था की गई थी । परन्तु मिली जानकारी के मुताबिक शेख हसीना को अब सेंट्रल दिल्ली के खान मार्केट इलाके के आस-पास बंगला एलॉट किया गया है । हालांकि सुरक्षा कारणों से बंगले की पहचान नहीं बताई गई है । बंगला खुफिया ब्यूरो यानि आईबी की निगरानी में है और आसपास की सुरक्षा इतनी सख्त है कि बिना इजाजत परिंदा भी पर नहीं मार सकता है ।