शीतकालीन ओलंपिक : भारतीय दल के प्रबंधक मोहम्मद अब्बास वानी कोरोना संक्रमित

0

बीजिंग, 2 फ़रवरी (हि.स.)। आगामी शीतकालीन बीजिंग ओलंपिक के लिए भारतीय दल के प्रबंधक मोहम्मद अब्बास वानी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। बीजिंग हवाई अड्डे पहुंचने पर हुए कोरोना जांच में वानी को रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है । भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने उक्त जानकारी दी।
बत्रा ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ” बीजिंग हवाई अड्डे पर हुए कोविड-19 जांच में भारतीय दल के प्रबंधक अब्बास वानी की रिपोर्ट सकारात्मक आई है। शेफ डे मिशन हरजिंदर सिंह फिर से परीक्षण के लिए समन्वय कर रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “एथलीट और उसके कोच को किसी भी बातचीत से बचने के लिए दूसरे फ्लैट में स्थानांतरित कर दिया गया है।”
बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक का आयोजन 4 से 20 फरवरी तक होना है। कश्मीर के स्कीयर आरिफ खान भारत के एकमात्र एथलीट हैं जिन्होंने बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 2022 के लिए क्वालीफाई किया है। आरिफ स्लैलम और जायंट स्लैलम स्पर्धाओं में भाग लेंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *