शिमला और मनाली में हिमपात, कई सड़कें अवरुद्ध

0

 

No

शिमला, 13 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय पर्यटक स्थलों शिमला और मनाली एक बार फिर बर्फ की सफेद चद्दर से ढक गए हैं। शनिवार की रात इन स्थलों में भारी मात्रा में हिमपात हुआ। शिमला के निकटवर्ती पर्यटक स्थल कुफरी, मनाली के सोलंगनाला और चंबा के डलहौजी में भी बर्फबारी हुई। इसके अलावा किन्नौर और लाहौल स्पीति में भी बर्फ गिरी।
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक डलहौजी में 30 सेंटीमीटर, मनाली में 23 सेंटीमीटर, केलंग में नौ, कुफरी व कल्पा में आठ और शिमला में 3.5 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई। वीकएंड मनाने शिमला व मनाली पहुंचे पर्यटक रविवार सुबह नींद खुलने पर पेड़ों, घरों की छतों और रास्तों पर बर्फ के नजारे को देख रोमांचित हो उठे। शिमला में जनवरी माह का दूसरा और मौसम का तीसरा हिमपात है। इससे पहले यहां बीते छह जनवरी और 12 दिसम्बर को बर्फ गिरी थी।
शिमला में कुफरी, फागू, नारकंडा और खड़ा पत्थर में भारी बर्फबारी से अपर शिमला को जाने वाले सारे रास्‍ते अवरुद्ध हो गए हैं। शिमला से किन्नौर को जोड़ने वाला हिन्दुस्तान-तिब्बत राष्ट्रीय राजमार्ग व्यापक बर्फबारी से बन्द हो गया है। इस कारण अपर शिमला का जिला मुख्यालय से सम्पर्क कट गया है।
लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शिमला सहित किन्नौर, लाहौल स्पीति, चम्बा व कुल्लू जिले के ऊपरी क्षेत्रों की भी कई छोटी-बड़ी सड़कें ताजा हिमपात से बन्द हैं। इन्हें बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। राहत की बात यह है कि राजधानी शिमला सहित पर्वतीय इलाकों में रविवार को धूप खिली हुई है। इससे सड़कों को खोलने के कार्य में तेजी आएगी।
पहाड़ों में ताजा हिमपात और मैदानों में हल्की बारिश से समूचे प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। केलंग, कल्पा और कुफरी में तापमान शून्य के नीचे चला गया है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घण्टों के दौरान राज्य के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की संभावना जताई है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *