शिमलाः भारी हिमपात के बाद खुला मौसम, सड़कों से हटाई जा रही बर्फ

0

जिले भर में 303 सड़कों पर आवागमन ठप, 685 ट्रांसफार्मर बंद
शिमला, 05 फरवरी (हि.स.)। राजधानी शिमला में दो दिनों तक हुई भारी बर्फ़बारी के बाद मौसम ने करवट ली है। शनिवार को शिमला में मौसम साफ है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
स्थानीय प्रशासन दो दिनों की भारी बर्फबारी से पैदा हुई परेशानियों को दुरुस्त करने में जुट गया है। शहर की सड़कों से बर्फ हटाई जा रही है। शहर में हुए एक फीट से ज्यादा हिमपात से चारों ओर बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है। शहर की सभी मुख्य व भीतरी सड़कों पर आवाजाही फिलहाल ठप है। हालत यह है कि शनिवार सुबह शहर में दूध-ब्रेड की सप्लाई नहीं पहुंची।
भारी बर्फबारी को देखते हुए शहर के सरकारी कार्यालयों में आज अवकाश घोषित किया गया है। बर्फबारी के दौरान पेड़ों के गिरने से बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई है।
बर्फबारी के बाद से शिमला सहित पूरे जिले में परिवहन सेवाएं ठप हैं। जिले भर में 303 सड़कें, 685 बिजली के ट्रांसफार्मर बंद हैं। 28 पेयजल परियोजनाएं ठप हैं। शिमला को राजधानी से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग पांच चार दिनों बाद भी बहाल नहीं हो पाया है।
उपनगर ढली से छराबड़ा, कुफरी, फागू तक सड़क बहाल न होने के कारण ठियोग, कोटखाई, रोहड़ू, चौपाल, नेरवा, नारकंडा, कुमारसैन और किंगल का शिमला से सड़क संपर्क टूटा हुआ है। शिमला के लिए बस सेवा बहाल न होने के कारण शिमला में फंसे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऊपरी शिमला से भी लोग राजधानी नहीं पहुंच पा रहे हैं। नौकरीपेशा लोगों को सबसे अधिक दिक्कतें पेश आ रही हैं। कई जगह सैलानियों की गाड़ियां बर्फ में फंसी हैं।
शिमला को निचले हिमाचल से जोड़ने वाला शिमला-मंडी हाईवे हीरानगर और टूटु के पास बंद है। इसी तरह शिमला-चंडीगढ़ हाइवे कच्चिघाटी के पास अवरुद्ध है।
जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने बताया कि बाधित सड़कों व मार्गों को खोलने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। दोपहर तक अधिकांश सड़कों को बहाल कर दिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग और नगर निगम शिमला द्वारा सड़कों को साफ किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि शिमला नगर निगम के दायरे में आने वाले सभी सरकारी कार्यालयों में आज अवकाश घोषित किया गया है।
इधर, शिमला पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों व सैलानियों को हिदायत दी है कि शहर की सड़कों पर बर्फबारी के कारण फिसलन है, ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए वाहन न चलाएं तथा पैदल चलते समय भी सावधानी बरतें। पुलिस ने आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए पुलिस सहायता कक्ष 01772812344, 112 या नजदीकी पुलिस थाना में संपर्क करने का आग्रह किया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *