शाह ने शुरू किया ‘समर्थन के लिए संपर्क’ अभियान, पूर्व सेना प्रमुख सुहाग से मिले
नई दिल्ली, 29 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी को ‘समर्थन के लिए संपर्क’ अभियान की शुरुआत कर दी है। वे अलग-अलग क्षेत्रों के जाने-माने लोगों से मिलेंगे और उन्हें सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देंगे। इस क्रम में मंगलवार को उन्होंने पूर्व सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग से मुलाकात की और बाद में संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप से भी मिलेंगे। यह अभियान भाजपा की उस मुहिम का हिस्सा है, जिसके तहत पार्टी नेता समाज के प्रमुख लोगों से मिलकर प्रधानमंत्री मोदी सरकार की उपलब्धियों को उनके सामने रखेंगे। इसके तहत केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों से लेकर पंचायत सदस्यों द्वारा किसी भी क्षेत्र के कम से कम एक लाख हस्तियों से संपर्क करेंगे। खुद शाह कम से कम 50 लोगों से मुलाकात करेंगे। भाजपा के एक नेता ने बताया कि पार्टी ने मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने पर ‘समर्थन के लिए संपर्क’ नाम से एक अभियान शुरू किया है। अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में यह अभियान शुरू किया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी सरकार 26 मई 2014 में बनी थी और दलबीर सुहाग जुलाई 2014 में आर्मी चीफ बने थे। मोदी सरकार ने रक्षा क्षेत्र में कई अहम फैसले लिए हैं जिसमें चाहे वन रैंक वन पेंशन की बात हो, सर्जिकल स्ट्राइक की हो या फिर रक्षा क्षेत्र में विदेशी निवेश को मंजूरी देने की हो। इसके अलावा जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी कई बार सीमा पर उनके बीच जाकर दिवाली भी मना चुके हैं।