शांता कुमार ने बजट को सराहा, कहा ऐसा बजट पहली बार पेश हुआ
पालमपुर, 05 मार्च (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा प्रस्तुत वार्षिक बजट को सर्व स्पर्शी तथा सर्वजन हिताय बजट बताया है। दुबई से जारी एक बयान में शांता कुमार ने कहा कि कोविड.19 संकट काल के कारण उभरी आर्थिक विषमताओं और अन्य आर्थिक कठिनाईयों के बावजूद जिस प्रकार से बजट में सभी वर्गों को दी जाने वाली सुविधाओं का विस्तारीकरण किया गया है वह अपने आप में सराहनीय है । इतना बढ़िया बजट न पहले कभी प्रस्तुत हुआ और न आगे होगा।
शांता कुमार ने कहा कि पंचायत तथा नगर निकाय प्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी के अतिरिक्त आंगनवाड़ी तथा अन्य वर्गों के मानदेय में बढ़ोतरी ने समाज से इन वर्गों का सशक्तिकरण होगा। इस बजट में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत 60 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित करने से प्रदेश के उन सभी लोगों को राहत मिलेगी जो जीवन के इस पड़ाव में पहुंच चुके हैं।
शांता कुमार ने कहा कि उज्जवला तथा ग्रहणी योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को तीन निशुल्क गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने का निर्णय सराहनीय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के इस बजट से समाज के सभी वर्गों का सशक्तिकरण होगा तथा प्रदेश को नई दिशा प्राप्त होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को इस सर्वजन हिताय एवं सर्व स्पर्शी बजट के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं