शनिवार को शेयर बाजार में होगी मॉक ट्रेडिंग

0

मुंबई, 07 मार्च (हि.स.)। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की ओऱ से बताया गया है कि शनिवार, 9 मार्च को मॉक ट्रेडिंग सत्र का आय़ोजन किया जा रहा है। बीएसई की ओर से कारोबारी सदस्यों को सूचित किया गया है कि ट्रेडिंग प्रणाली के अपग्रेडेशन के लिए शनिवार (9 मार्च, 2019) को मॉक ट्रेडिंग सत्र का आयोजन किया गया है, जिसमें निरंतर सत्र सबेरे 10.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक, क्लोजिंग सत्र दोपहर 3.30 बजे 3.40 बजे तक और पोस्ट-क्लोजिंग सत्र 3.40 बजे से 4.00 बजे तक रहेगा। शेयर बाजार की ओर से नियमित तौर पर कारोबारियों को नई प्रणाली के बारे में अवगत कराने के लिए इस तरह की मॉक ट्रेडिंग का आयोजन किया जाता रहा है। यह नियमित सत्र का हिस्सा है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *