वॉलीबॉल लीग: अहमदाबाद डिफेंडर्स ने चेन्नई ब्लिट्ज को 3-2 से हराया
हैदराबाद, 7 फ़रवरी (हि.स.)। अहमदाबाद डिफेंडर्स ने रविवार रात यहां जीएमसी गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में खेले गए पावर्ड बाय ए 23 रुपे प्राइम वॉलीबॉल लीग (पीवीएल) के पहले सीजन के दूसरे मैच में चेन्नई ब्लिट्ज को 3-2 (15-13, 15-11, 11-15, 15-13, 11-15) से हराकर दो अंक हासिल कर लिए। अहमदाबाद के अंगमुथु रामास्वामी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
अहमदाबाद डिफेंडर्स ने टॉस जीतकर सर्व किया और पीछे होने के बाद सुपर सर्व से 4-4 की बराबरी ले ली। 11-10 की बढ़त लेने के बाद 14-12 की लीड बना ली और फिर 15-13 से पहला सेट जीत लिया। टीम ने दूसरे सेट में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सुपर सर्व के साथ टेक्निकल टाइम आउट आउट तक 8-5 के साथ तीन अंकों बढ़त बना ली। इसके बाद फिर सुपर सर्व के साथ दो अंक लेकर दूसरा सेट भी 15-11 से अपने नाम करके मैच में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली।
मुकाबले में बने रहने के लिए तीसरा सेट चेन्नई ब्लिट्ज के लिए काफी अहम था। लेकिन अहमदाबाद ने 6-6 से बराबरी करने के बाद 9-6 की बढ़त हासिल कर ली। 10-10 से बराबर रहने के बाद अहमदाबाद यहां से क्रेड सुपर प्वाइंट को नहीं भुना पाई और चेन्नई ब्लिट्ज ने वापसी करते हुए 15-11 से तीसरा सेट जीत लिया।
चौथे सेट में 4-4 से बराबरी पर रहने के बाद अहमदाबाद डिफेंडर्स ने टेक्निकल टाइम आउट तक लीड को 8-5 से अपने पक्ष में कर लिया। इसके बाद इस बार भी चेन्नई ब्लिट्ज ने दोनों सुपर प्वाइंट लेकर 11-10 से बढ़त बना ली। मुथुसामी ने फिर टच प्वाइंट लेकर मैच को सेट प्वाइंट तक पहुंचा दिया और अहमदाबाद ने 15-13 से चौथा सेट जीतकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। पांचवें और अंतिम सेट में चेन्नई ब्लिट्ज लगातार तीन प्वाइंट लेने में कामयाब रही। टीम ने इसके बाद 10-4 की लीड बना ली। यहां से चेन्नई ब्लिट्ज ने लगातार प्वाइंट लेते हुए 12-7 की बढ़त हासिल कर ली और फिर 15-11 से पांचवां सेट जीत लिया। लेकिन टीम मुकाबले में हार नहीं टाल पाई।