वेनेजुएला के लिए रसद और दवाओं से भरा अमेरिकी वायु सेना का कार्गो विमान पहुंचा कोलंबिया
वाशिंगटन, 17 फरवरी (हि.स.)। अमेरिकी वायु सेना के विमानों ने शनिवार को रसद और दवाओं की पहली खेप वेनेजुएला के पड़ोसी देश कोलंबिया में पहुंचाकर राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर दबाव बना दिया है। अमेरिका के मित्र देश कोलंबिया में अमेरिकी वायु सेना का कार्गो विमान सद्य सामग्री और दवाएं लेकर जैसे ही बोगोटा(कोलंबिया) हवाई अड्डे पर पहुंचा, वहां स्थानीय लोगों के अलावा अमेरिका समर्थित वेनेजुएला के स्वयंभू राष्ट्रपति ज़ुआन गुइडो के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार यह सामान 23 फरवरी को सड़क मार्ग के जरिए बोग़ोटा से वेनेजुएला सीमा के भीतर ले जाया जाएगा।
अमेरिका की इस कार्रवाई पर निकोलस मादुरो ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे वेनेजुएला पर ‘आर्थिक हमला’ बताया है। उन्होंने कहा कि वेनेजुएला सीमा को सील कर दिया गया है और अमेरिकी रसद एवं दवाओं को अंदर नहीं आने दिया जाएगा। एयरपोर्ट पर अमेरिका के कोलंबिया स्थित राजदूत फ़्रांसिस्को सैंटोस ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिकी वायु सेना के कार्गो से त्वरित रूप से ‘फ़ूड और ड्रग’ का लाया जाना ज़्यादा सहज है। इसे आर्थिक अथवा मिलिट्री की दखलंदाजी कहना अनुचित होगा।
दूसरी तरफ यूरोप में अन्तरराष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक में अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने यूरोपीय समुदाय से अपील की है कि वे वेनेजुएला में ज़ुआन गुइडो की सरकार को मान्यता देने के लिए अमेरिका का अनुसरण करें। इंग्लैंड, जर्मनी, फ़्रांस सहित अनेक यूरोपीय देश ज़ुआन गुइडो को समर्थन दे चुके हैं, जबकि इटली अभी तक निष्पक्ष रुख बनाए हुए है। मादुरो सरकार को रूस, चीन और क्यूबा समर्थन कर रहे हैं। वहीं, अंतरराष्ट्रीय विकास परिषद के प्रमुख मार्क ग्रीन ने कहा है कि करप्शन में आकंठ डूबी मादुरो सरकार के अंतर्गत लोगों के सामने भूख की समस्या है और लोग दवा के अभाव में दम तोड़ रहे हैं।