विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए डेविड मालपास नामित
वाशिंगटन, 07 फ़रवरी (हि.स.)। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए डेविड मालपास को नामित किया है। 62 वर्षीय डेविड मालपास ट्रेजरी विभाग में वरिष्ठ अधिकारी हैं, जो कभी विश्व बैंक के कट्टर विरोधी हुआ करते थे। अगर मालपास के नाम पर विश्व बैंक बोर्ड अपनी स्वीकृति प्रदान कर देता है, तो वह दुनिया के निर्धनतम देशों को ज़्यादा से ज़्यादा ऋण देने की कोशिश करेंगे। वह चीन जैसे समृद्ध देशों को ऋण दिए जाने के ख़िलाफ़ रहे हैं।
व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि वह लंबे समय से रिपब्लिकन हितैषी रहे हैं और आर्थिक विकास में मददगार साबित होंगे। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कहते रहे हैं कि जितनी अधिक संस्थाएं होंगी, उसके उतने परिणाम सामने आएंगे। साथ ही उम्मीद जताई गई है कि बैंक से निकले प्रत्येक डाॅलर का सदुपयोग हो और यह अमेरिकी हितों और अमेरिकी मूल्यों के अनुरूप हो।
उल्लेखनीय है कि डेविड मालपास को ट्रम्प के विश्वास पात्रों में गिना जाता है। वह साल 2016 में ट्रम्प के चुनाव प्रचार में सहभागी रहे हैं। कहा जाता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से नामित व्यक्ति को बोर्ड स्वीकार करता आया है।