विश्व कप 2019 के लिए आईसीसी ने उबर से किया करार
नई दिल्ली, 20 मई (हि.स.)।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पुरूष विश्व कप 2019 के लिए दुनिया की सबसे बड़ी व्यक्तिगत मोबिलिटी कंपनी उबर के साथ करार किया है।उबर विश्व कप क्रिकेट 2019 का आधिकारिक प्रायोजक होगा।
करार के तहत उबर विश्व कप के लिए मोबिलिटी और फूड डिलिवर ऐप बनाएगी। करार को लेकर आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने कहा कि हम विश्व कप 2019 के लिए उबर के साथ अपनी साझेदारी जारी रखने के लिए खुश हैं। पिछले साल के आईसीसी महिला टी 20 विश्व कप के दौरान भी उबर हमारे साथ था और क्रिकेट के प्रति उनकी प्रतिबद्धता स्पष्ट थी।
उबर ने पिछली बार महिला खिलाड़ियों के लिए चलाए गए अभियान “रोडशीमेड” में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। करार को लेकर उबर के मुख्य अंतरराष्ट्रीय व्यापार अधिकारी ब्रुक्स एंटविसल ने कहा कि हम एक वैश्विक खेल के रूप में क्रिकेट के लिए अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने और हमारे ग्राहकों, ड्राइवरों और वितरण भागीदारों को एक दूसरे के करीब लाने के लिए तैयार हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और उबर के ब्रांड एंबेसडर विराट कोहली ने कहा कि मुझे खुशी है कि उबर और आईसीसी एक बार फिर क्रिकेट के लिए साझेदारी कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि यह विश्व कप सभी की अपेक्षाओं को पार करेगा और खेल के लिए अविश्वसनीय वैश्विक प्रेम और समर्थन को बढ़ाएगा।