विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर नायडू को मिला नीतीश का साथ

0

नई दिल्ली, 17 जून (हि.स.)। आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग ) से नाता तोड़ चुके तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को इस मुद्दे पर राजग के कुनबे से ही समर्थन मिल रहा है। अर्से से बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को नीति आयोग की बैठक में आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की नायडू की मांग का पुरजोर समर्थन किया। राष्ट्रपति भवन में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में नायडू ने अपनी बात रखते हुए आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग की। उन्होंने बैठक में आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने से केंद्र सरकार के इनकार का भी मामला उठाया। तेदेपा प्रमुख की इस मांग का समर्थन करते हुए नीतीश कुमार ने बिहार के लिए भी विशेष राज्य के दर्जे की मांग की। उल्लेखनीय है कि तेदेपा ने संसद के गत बजट सत्र के दौरान आंध्र प्रदेश के लिए पैकेज और विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को जोरशोर से उठाया और इस कारण संसद की कार्यवाही में व्यवधान भी पड़ा। बाद में तेदेपा ने इसी मुद्दे को लेकर राजग से नाता तोड़ने का ऐलान कर दिया। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाढ़ प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *