विवेक को लेकर सलमान फिर से खफा
मुंबई, 16 अप्रैल (हि स)। विवेक ओबेराय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म में उनकी भूमिका निभाई है। चुनाव आयोग द्वारा इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई है और ये मामला इस वक्त सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। दूसरी ओर, विवेक ओबेराय लगातार इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं और इस प्रमोशन के दौरान सलमान खान का जिक्र भी होता है। विवेक ओबेराय का कई साल पहले सलमान खान के साथ खुला झगड़ा हुआ था और इसकी वजह ऐश्वर्या राय के साथ संबंधों को माना गया था। सलमान के साथ ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या राय का रिश्ता विवेक से जु़ड़ा था, तो एक प्रेस कांफ्रेंस में विवेक ओबेराय ने सलमान खान पर उनको परेशान करने और धमकियां देने के खुले आरोप लगाते हुए कहा था कि सलमान उनको एक दिन में 42 बार काल्स करके धमकियां दे चुके हैं। उस प्रेस कांफ्रेंस में विवेक ने सलमान को खुलकर ललकारते हुए कहा था कि वे उनसे मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। कुछ दिनों बाद ये मामला तो शांत हो गया, लेकिन विवेक के साथ सलमान के रिश्ते खत्म हो गए। इस प्रेस कांफ्रेस के बाद विवेक ओबेराय को नई फिल्मों में काम मिलना कम हो गया और उनकी तरफ से इसके लिए भी सलमान को दोषी ठहराया गया। ऐश्वर्या राय ने भी विवेक के साथ रिश्ते खत्म करके अभिषेक बच्चन के साथ घर बसा लिया। इसके बाद विवेक कई मौकों पर सलमान खान से माफी मांग चुके हैं, लेकिन सलमान ने कभी इस पर गौर नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म में अपने उल्लेख को लेकर भी सलमान खान ने नाखुशी जताई थी। अब सलमान इस बात को लेकर नाराज हैं कि विवेक अपनी फिल्म के प्रमोशन में उनसे माफी मांगने की बात बार बार कर रहे हैं। सलमान की टीम के एक सदस्य के मुताबिक, सलमान ने इस बारे में मोदी टीम को भी चेताया है कि फिल्म के प्रमोशन में किसी भी तरह से उनके नाम का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। विवेक ओबेराय सिर्फ इस फिल्म के हीरो नहीं हैं। उनके पिता सुरेश ओबेराय फिल्म के निर्माता हैं। इस फिल्म की टीम ने सफाई में कहा है कि विवेक से मीडिया जब सलमान खान के साथ झगड़े को लेकर सवाल करती है, तभी उनका जिक्र होता है। इस टीम का कहना है कि मीडिया पर दबाव नहीं डाला जा सकता कि वे विवेक से किस तरह के सवाल करें।