विनिर्माण क्षेत्र की रफ्तार बढ़ी, जनवरी में 8 साल के उच्‍चतम स्‍तर पर

0

नई दिल्‍ली/बेंग्‍लुरु,  03 फरवरी (हि.स.)। नए ऑर्डर, उत्‍पादन, निर्यात, कच्‍चे माल की खरीद और रोजगार में बढ़ोतरी के दम पर विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियां उच्‍चतम पर पहुंच गई। जनवरी महीने में इसमें करीब  8 साल की सबसे बड़ी तेजी दर्ज की गई। ये जानकारी सोमवार को यहां जारी आईएचएस मार्केट मैन्यूफैक्चरिंग (विनिर्माण) क्षेत्र के खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) सर्वे में दी गई।

गौरतलब है कि आईएचएस मार्केट इंडिया का विनिर्माण पीएमआई जनवरी, 2020 में बढ़कर 55.3 पर पहुंच गया है। यह 8 साल से कुछ कम समय का सर्वोच्च स्तर है। वहीं,  दिसम्‍बर में  विनिर्माण  पीएमआई सूचकांक 52.7 पर था।

उल्‍लेखनीय है कि ताजा विनिर्माण पीएमआई सूचकांक के अनुसार नए कारोबारी ठेकों में भी  तेज उछाल देखा गया। मांग और ठेकों में बढ़ोतरी से विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन में बढ़ोतरी  दर्ज की गई। सूचकांक के 50 से ऊपर रहने का मतलब ये होता है कि विनिर्माण सेक्टर की गतिविधियों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सूचकांक 50 से जितना ऊपर रहता है,  उतनी ही तेज बढ़ोतरी का संकेत मिलता है। लेकिन सूचकांक के 50 से नीचे रहने का मतलब ये होता है कि क्षेत्र की गतिविधियों में गिरावट आई है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *