विधानसभा अध्यक्ष ने 60 श्रमिकों को दी सिलाई मशीन

0

ऋषिकेश ,07 जनवरी ( हि.स. )। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शुक्रवार को श्रम विभाग एवं अन्य सनिन्नर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के माध्यम से पंजीकृत 60 श्रमिकों को सिलाई मशीन एवं महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित किए। अग्रवाल ने कहा कि जरूरतमंद लोगों तक सरकार की योजना का लाभ अवश्य पहुंचना चाहिए ।
अग्रवाल ने बैराज स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि श्रमिकों के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार बेहतर कार्य कर रही है । सिलाई मशीन से हम अपने स्वरोजगार के माध्यम से जीवनयापन कर सकते हैं। अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहिए ।
इस अवसर पर डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, महिला मोर्चा के मंडल अध्यक्ष समा पवार, मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, राजेश जुगलान, प्रधान सोबन सिंह कैंतूरा, राजीव चौधरी, अनीता शर्मा, अंजू देवी, सपना गुसाईं, अंजना चौहान, मधु पेटवाल, मणिराम रयाल, कविता शाह, लेबर इंस्पेक्टर पिंकू टम्टा सहित श्रम विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *