विदेशी आसमान में 14 मिनट तक लापता रहा सुषमा स्वराज का विमान
नई दिल्ली/त्रिवेंद्रम्, 03 जून (हि.स.)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का विशेष विमान भारत से मॉरिशस जाते वक्त विदेशी आसमान में कुछ समय के लिए गायब हो गया, जिससे हड़कम्प मच गया। हालांकि करीब 14 मिनट बाद ही विमान का एटीसी से पुन: सम्पर्क स्थापित हो गया और लोगों ने राहत की सांस ली। भारत से ब्रिक्स और आईबीएसए देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने जा रही स्वराज को मॉरिशस में रुकना था। जहां वे मॉरिशस के पीएम से मुलाकात और अगस्त में मॉरिशस में होने वाले ‘विश्व हिन्दी सम्मेलन-2018’ की तैयारियों का जायजा लेने वालीं थीं। सुषमा का विशेष विमान जब मॉरिशस के एयरस्पेस में दाखिल हुआ तो वहां के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से विमान का संपर्क उस वक्त नहीं हुआ। यह पता चलते ही भारत, मालदीव और मॉरिशस के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि कुछ देर बाद विमान का संपर्क मॉरिशस के एटीसी से स्थापित हो गया, और सम्बन्धित देशों के अधिकारियों ने राहत की सांस ली। एयरपोर्ट ऑथारिटी ऑफ इंडिया के प्रवक्ता के मुताबिक विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को लेकर जा रहा एयरफोर्स का विशेष विमान- आईएफसी-31 केरल के त्रिवेंद्रम हवाई अड्डे से दोपहर 2 बजकर 08 मिनट पर उड़ान भरी। विमान को भारत से मॉरिशस जाना था। विमान भारतीय एयर स्पेस से मालदीव के एयर स्पेस में दाखिल हुआ तो उसका संपर्क मालदीव की राजधानी माले के एटीसी से स्थापित हो गया। माले एटीसी से सुषमा के विमान का संपर्क शाम 4 बजकर 44 मिनट पर हुआ। उसके बाद जैसे ही सुषमा स्वराज का विमान मालदीव के एयरस्पेस से मॉरिशस के एयर स्पेस में दाखिल हुआ तो उसका मॉरिशस के एटीसी से तुरंत संपर्क स्थापित नहीं हुआ। विमान में वीआईपी के सवार होने के चलते मॉरिशस एटीसी ने देर नहीं की और अलर्ट जारी कर दिया। वैसे वैश्विक सिविल एविएशन नियमों के मुताबिक ऐसी स्थिति में 30 मिनट के बाद अलर्ट जारी किया जाता है, लेकिन भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के विमान में मौजूद होने के चलते मॉरिशस के अधिकारियों ने इंतजार नहीं किया। तमाम कोशिशों के बाद सुषमा स्वराज के विमान से शाम 4 बजकर 58 मिनट पर मॉरिशस एटीसी का संपर्क स्थापित हो सका। इस तरह पूरे 14 मिनट विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का विमान आसमान में लापता रहा। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ब्रिक्स और आईबीएसए की अहम बैठकों में हिस्सा लेने के लिए अफ्रीका यात्रा पर है, लेकिन अफ्रीका पहुंचने से पहले स्वराज के मॉरिशस में कई अहम् कार्यक्रम तय थे, जिनमें मॉरिशस के प्रधानमंत्री से मुलाकात और मॉरिशस में होने वाले विश्व हिन्दी सम्मेलन-2018 की तैयारियों का भी जायजा लेना शामिल था। ब्रिक्स देशों की मंत्री-स्तरीय बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दक्षिण अफ्रीका की पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं। ब्रिक्स देशों ( ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) के समूह की विदेश मंत्री स्तर की अहम बैठक दक्षिण अफ्रीका में हो रही है। उसमें भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कर रही हैं। इसी दौरान वह आईबीएसए (इंडिया, ब्राजील, साउथ अफ्रीका) त्रि-देशीय समूह की बैठक में भी हिस्सा लेंगी। इसमें इन तीन देशों के विदेश मंत्री मिल रहे हैं। सुषमा इस बैठक की अध्यक्षता करेंगी। इसके अलावा सुषमा स्वराज दक्षिण अफ्रीका के पीटरमारिच्ज़बर्ग में महात्मा गांधी पर होने वाले एक विशेष कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगी। ये कार्यक्रम महात्मा गांधी को इसी शहर के रेलवे स्टेशन पर 125 साल पहले ट्रेन के प्रथम श्रेणी के डिब्बे से बाहर निकालकर स्टेशन पर फेंकने की घटना से जुड़ा है। उसी घटना के बाद से युवा गांधी ने दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद के खिलाफ आंदोलन छेड़ा था।