वाराणसी एयरपोर्ट पर दिग्गज नेता उतरे, चुनावी जनसभाओं में भाग लेने रवाना

0

—गृहमंत्री अमित शाह बलिया, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जौनपुर गये
वाराणसी, 27 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश विधानसभा चुनाव में छठे और सातवें चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार चरम पर है। सभी पार्टी के दिग्गज नेता पूर्वांचल के जिलों में अपने प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए उतर पड़े है।
रविवार को बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सभी छोटे—बड़े दल के नेता विमान से उतरे और पूर्वांचल के जिलों में निर्धारित जनसभाओं में रवाना हो गये। बाबतपुर एयरपोर्ट पर गृहमंत्री अमित शाह विशेष विमान से 12:18 बजे पहुंचे। लगभग 10 मिनट बाद बलिया के लिए प्रस्थान कर गए।
इसी तरह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 11:55 बजे विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे। कुछ देर ठहराव के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान सड़क मार्ग से जौनपुर के लिए रवाना हो गए।
सुभासभा अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर भी बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से गोरखपुर के लिए रवाना हुए। माना जा रहा कि चुनाव के सातवें चरण में बाबतपुर एयरपोर्ट पर सर्वाधिक नेताओं का आना जाना लगा रहेगा। इसके लिए बाबतपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने पहले से ही तैयारी कर रखी है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *