धनबाद, 30 मई (हि.स.)। जिले के लोयाबाद थाना अंतर्गत बीसीसीएल एरिया-5 के निचीतपुर कोलियरी में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी में वर्चस्व को लेकर निचीतपुर मोड़ के पास बुधवार की देर रात बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो और पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो समर्थकों में भिड़ंत हो गई। दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ, लाठी-डंडे चले और 5-7 चक्र फायरिंग की भी चर्चा है। घटना के बाद भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने स्थिति पर नियंत्रण किया।
बताया जाता है कि जलेश्वर महतो के समर्थक निचीतपुर मोड़ माझी बस्ती के समीप स्थानीय लोगों के साथ निचीतपुर मोड़ में संचालित ओरिएंटल आउटसोर्सिंग कंपनी की बंदी को लेकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान ढुल्लू महतो के समर्थक वहां पहुंचे और विरोध जताया गया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों की कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।
आरोप है कि ढुल्लू महतो के समर्थकों ने जलेश्वर महतो के समर्थकों की गाड़ी पर पथराव कर दिया, जिससे वहां भगदड़ मच गई । क्षेत्र में धड़ाधड़ दुकानें बंद होने लगीं। लोग घरों में दुबक गए। दोनों के समर्थक लाठी-डंडा व रॉड लेकर सड़कों पर एक-दूसरे को ललकारते देखे गए। सूचना पाकर मौके पर लोयाबाद थाना और केन्दुआडीह पुलिस पहुंच गई। स्थिति काफी तनावपूर्ण है। हालांकि दोनों पक्षों की ओर से किसी ने भी कोई लोयाबाद थाने में इसकी शिकायत नहीं की है।
बताया जाता है कि जलेश्वर महतो के समर्थक निचीतपुर मोड़ माझी बस्ती के समीप स्थानीय लोगों के साथ निचीतपुर मोड़ में संचालित ओरिएंटल आउटसोर्सिंग कंपनी की बंदी को लेकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान ढुल्लू महतो के समर्थक वहां पहुंचे और विरोध जताया गया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों की कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।
आरोप है कि ढुल्लू महतो के समर्थकों ने जलेश्वर महतो के समर्थकों की गाड़ी पर पथराव कर दिया, जिससे वहां भगदड़ मच गई । क्षेत्र में धड़ाधड़ दुकानें बंद होने लगीं। लोग घरों में दुबक गए। दोनों के समर्थक लाठी-डंडा व रॉड लेकर सड़कों पर एक-दूसरे को ललकारते देखे गए। सूचना पाकर मौके पर लोयाबाद थाना और केन्दुआडीह पुलिस पहुंच गई। स्थिति काफी तनावपूर्ण है। हालांकि दोनों पक्षों की ओर से किसी ने भी कोई लोयाबाद थाने में इसकी शिकायत नहीं की है।