वन्यजीवों के अवशेषों की तस्करी करने वाले पांच आरोपित गिरफ्तार

0

जगदलपुर, 13 जनवरी(हि.स.)। वन विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर लगभग 6.2 किलो तेंदुए और दंतेवाड़ा में चार कछुए कुल मिलाकर लगभग 19 किलो खाल व तेंदुए के नाखून बरामद किये हैं। इस कार्यवाही में कुल 05 वन्यजीवों के अवशेषों के तस्करी के पांच आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं, आगे की कार्रवाई जारी है।

वन्य जीवों की तस्करी करने वाले सक्रिय गिरोह वन्यजीवों के अवशेषों को जगदलपुर में बेचने की मुखबिर से मिली सूचना पर दो दिन पहले हाता ग्राउंड के नजदीक तस्करों को एक मोटरसाइकिल पर सवार देखा गया। जिसके पास एक प्लास्टिक बैग में कुछ भरा हुआ था ।उन्हें रोका गया किंतु वे इसका विरोध करने लगे और भागने की फिराक में थे। तभी संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर के दोनों को पकड़ लिया गया। उस प्लास्टिक बैग से लगभग 12 किलो पैंगोलिन का खाल जप्त किया गया।

जगदलपुर रेंजर देवेंद्र वर्मा द्वारा दोनों तस्करों को आवश्यक कार्रवाई के बाद पूछताछ के लिए रेंज ऑफिस लाया गया। उनसे अलग-अलग और भी सूचनाएं प्राप्त हुई। उन सूचनाओं के आधार पर टीम ने 11 फरवरी और 12 फरवरी को लगातार छापेमारी की । दूसरी छापेमारी में लगभग 6.2 किलो तेंदुए और तीसरी कार्रवाई दंतेवाड़ा में चार कछुए कुल मिलाकर लगभग 19 किलो खाल व तेंदुए के नाखून बरामद हुए। इस कार्यवाही में कुल 05 वन्यजीवों के अवशेषों के तस्करी के आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं, आगे की कार्रवाई जारी है।

इस कार्यवाही में आईपीएस तिलोत्तमा वर्मा व अतिरिक्त निदेशक वन्य प्राणी अपराध नियंत्रण ब्यूरो सीसीएफ मोहम्मद शाहिद, इंद्रावती टाइगर रिजर्व अभय श्रीवास्तव, डीएफओ स्टाइलो मंडावी, एसडीओ सुषमा नेताम एवं बस्तर एसपी जितेंद्र मीणा छतरपुर पुलिस के निर्देशानुसार डब्लूसीसीबी मध्य क्षेत्र जबलपुर ,जगदलपुर वन विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम शामिल थी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *