वतन लौटे पॉयलट अभिनंदन को देशवासियों ने सर आंखों पर बिठाया
– हजारों देशवासियों ने किया स्वागत
– बाघा सीमा पर भारतीय अधिकारियों ने की शिनाख्त
अमृतसर/ चंडीगढ़, 01 मार्च(हि.स.)। पाकिस्तान द्वारा बीते बुधवार को बंधक बनाए गए विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान शुक्रवार को अपने वतन पहुंच गए। जहां हजारों देशवासियों ने उन्हें सर आंखों पर बिठा लिया।
अभिनंदन ने जैसे ही भारतीय सीमा में प्रवेश किया तो अटारी सीमा पर सुबह मौजूद देशवासियों ने “भारत माता की जय”, “अभिनंदन तुम पर गर्व है” के नारे लगाकर उनका स्वागत किया।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बृहस्पतिवार को अभिनंदन की रिहाई का ऐलान किया था। इसके चलते आज सुबह अभिनंदन के माता पिता के अलावा परिवार के सदस्य अटारी सीमा पर पहुंच गए थे। अभिनंदन की वतन वापसी के इंतजार में आज सुबह से ही सीमा पर हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे।
पहले अभिनंदन के भारत में प्रवेश करने का समय एक बजे बताया गया लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर तीन बजे कर दिया गया। अभिनंदन को भारत के हवाले किए जाने से पहले लाहौर के अस्पताल में ले जाया गया। जहां उनका मेडिकल करवाने के बाद सडक़ मार्ग से बाघा सीमा पर पहुंचाया गया।
विंग कमांडर अभिनंदन के पास किसी तरह का दस्तावेज नहीं था और वह युद्ध बंदी की श्रेणी से थे। इसके चलते पाक रेंजरों ने उन्हें बाघा चेक पोस्ट पर बिठाकर भारतीय वायु सेना के अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद भारतीय वायु सेना के अधिकारी कैप्टन अभिनंदन का सर्विस रिकार्ड लेकर पाकिस्तान की सीमा में स्थित चेक पोस्ट पर गए। जहां अधिकारियों ने कागजी कार्रवाई के माध्यम से विंग कमांडर अभिनंदन की शिनाख्त की।
वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारी जेडी कूरियन उन्हें भारतीय सीमा में लेकर आए। अटारी सीमा पर पहुंचने के बाद बीएसएफ द्वारा कागजी कार्रवाई की गई। भारतीय अधिकारियों की मौजूदगी में उनका मेडिकल करवाया गया। इसके बाद बीएसएफ के आला अधिकारियों ने भी अभिनंदन के साथ कुछ समय के लिए पूछताछ की। औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अभिनंदन को वायु सेना की टीम के हवाले कर दिया गया।