वंदे भारत एक्सप्रेस: कोच में आई थी संचार समस्या, 17 से ही होगा व्यावसायिक रन शुरू
नई दिल्ली (हि.स.)। सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस में उद्घाटन रन के दौरान वाराणसी से दिल्ली आते समय आई तकनीकी खराबी के बारे में रेल मंत्रालय ने स्पष्टीकरण जारी किया है। मंत्रालय का कहना है कि समस्या संचार से जुड़ी थी। समस्या को सुलझा लिया गया है और ट्रेन का 17 फरवरी से परिचालन शुरू हो जाएगा।
रेल मंत्रालय के अनुसार भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस ने 15 फरवरी को दिल्ली से वाराणसी के लिए अपना उद्घाटन रन सफलतापूर्वक पूरा किया। ट्रेन दिल्ली से 17 फरवरी से अपना व्यावसायिक रन शुरू करने वाली है। यह तय कार्यक्रम के अनुसार ही चलेगी। भारतीय रेलवे इस ऐतिहासिक यात्रा में यात्रियों का स्वागत करने के लिए तत्पर है।
मंत्रालय ने बताया कि वाराणसी से वापस परिवहन के दौरान टूंडला स्टेशन को पार कर लगभग 18 किलोमीटर बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के चामरौला स्टेशन पर रोक दिया गया। चार कोचों का संभवत: किसी बाहरी टकराव के कारण बाकी ट्रेन के हिस्सों के संचार गड़बड़ा गया। इसके बाद ट्रेन में सुरक्षा सुविधाओं ने ब्रेक लगाया। ट्रेन की गड़बड़ियों को दिल्ली लाकर ठीक ढंग से जांचा गया है। ट्रेन की अन्य सभी प्रणालियों की भी पूरी जांच की गई है।