लोकसभा चुनाव-2019: बिहार की चार सीटों पर 70 लाख मतदाता 44 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे

0

नई दिल्ली, 31 मार्च (हि.स.)। बिहार में प्रथम चरण के चार लोकसभा की सीटों पर होने वाले चुनाव मैदान में 44 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 70 लाख 37 हजार 966 मतदाता करेंगे। प्रथम चरण के चुनाव को लेकर सभी चार लोकसभा क्षेत्रों में कुल 7486 मतदान केंद्र बनाए गए है।

पहले चरण में औरंगाबाद, गया (सु), नवादा एवं जमुई (सु) सीट के लिए 11 अप्रैल को मतदान होना है। इन चारों जगहों में गया (सु.) और नवादा से 13-13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं । वहीं औरंगाबाद से 09 और जमुई (सु) से 9 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।

चारों लोकसभा क्षेत्रों में पुरुष मतदाताओं की संख्या 36 लाख 83 हजार 885 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 33 लाख 53 हजार 809 है। वहीं थर्ड जेंडर की संख्या 272 है।

गया लोकसभा सीट से इस बार महागठबंधन की ओर से जीतन राम मांझी का मुकाबाला राजग के घटक दल जदयू से होना है। यहां से मांझी का मुकाबला जदयू-भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार विजय मांझी से होगा। 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां से भाजपा के हरि मांझी ने जीत का परचम लहाराया था।

औरंगाबाद लोकसभा सीट से भाजपा नेता सुशील कुमार सिंह का मुकाबला ‘हम’ के उम्मीदवार उपेंद्र प्रसाद के साथ होगा। सुशील कुमार सिंह फिलहाल औरंगाबाद के सांसद हैं ऐसे में उनके सामने अपनी सीट बचाने की चुनौती होगी।

इस बार नवादा सीट पर राजग की ओर से सूरजभान सिंह के भाई व लोजपा उम्मीदवार चंदन कुमार ने पर्चा भरा है। वहीं महागठबंधन उम्मीदवार के रूप में पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव की पत्‍‌नी विभा देवी ने नामांकन दाखिल किया है।

जमुई से एक बार फिर रामविलास के पुत्र चिराग पासवान मैदान में हैं। उनका मुकाबला उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा के भूदेव चौधरी से होगा। भूदेव चौधरी जमुई लोकसभा सीट से 2009 में जीत दर्ज कर चुके हैं। उन्होंने जदयू के टिकट से चुनाव लड़ा था और उस समय उन्होंने राजद के श्याम रजक को हराया था।

नवादा लोकसभा सीट 2014 का परिणाम

भाजपा-गिरिराज सिंह – कुल मत प्राप्त-3,90,248

राजद -राजवल्लभ प्रसाद-कुल मत प्राप्त-2,50,091

जदयू-कुशाल यादव-कुल मत प्राप्त -1,68,217

नोटा -7489

गया लोकसभा सीट 2014 का परिणाम

भाजपा -हरि मांझी -कुल प्राप्त मत -3,26,230

राजद -रामजी कुल प्राप्त मत-2,10,726

जदयू -जीतनरां मांझी -कुल प्राप्त मत-1,31,828

जेएमएम-अशोक कुमार -कुल प्राप्त मत-36,863

नोटा -19030

जमुई लोकसभा सीट 2014 का परिणाम

लोजपा-चिराग पासवान-कुल प्राप्त मत-2,85,352

राजद-सुधांशु कुमार भास्कर-कुल प्राप्त मत-1,99,407

नोटा-19517

औरंगाबाद लोकसभा सीट 2014 का परिणाम

भाजपा-सुशील कुमार सिंह-कुल प्राप्त मत -3,07,941

कांग्रेस पार्टी – निखिल कुमार -कुल प्राप्त मत की संख्या-2,41,594

जदयू-बागी कुमार वर्मा-कुल प्राप्त मत-1,36,137

नोटा-17454

बिहार में सात चरणों में कुल 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव मतदान होना है।

पहला चरण : 11 अप्रैल

दूसरा चरण : 18 अप्रैल

तीसरा चरण : 23 अप्रैल

चौथा चरण : 29 अप्रैल

पांचवां चरण : 06 मई

छठा चरण : 12 मई

सातवां चरण : 19 मई


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *