लोकतंत्र के पर्व में ज्यादा से ज्यादा हो हिस्सेदारी : डीएम

0

बुलंदशहर,27 दिसंबर(हि.स.)। नगर क्षेत्र के कालाआम स्थित मलका पार्क में मजबूत लोकतंत्र स्वच्छ मतदान थीम पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम तथा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को पूरे जनपद में समस्त महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया गया।

इस मौके पर जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। प्रथम बार मतदाता बनी छात्राओं के द्वारा उपस्थित जनों को मतदाता की शपथ भी दिलाई गई। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में गांधी बाल निकेतन कन्या इंटर कॉलेज की बालिकाओं द्वारा रंगोली एवं विभिन्न मतदाता जागरूकता स्लोगन के माध्यम से भी मतदान के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही उपस्थित जनों द्वारा वन्दे मातरम का गायन भी किया गया।

कार्यक्रम में बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को जिलाधिकारी एवं एसएसपी द्वारा शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प देते हुए सम्मानित किया गया। वरिष्ठ मतदाताओं में 103 वर्षीय इमरती देवी, 102 वर्षीय सुखपाली, 101 वर्षीय श्योराज सिंह आदि को तथा दिव्यांगजनों में राजेश कुमार, अरविन्द कुमार तथा घनिष्ठ सम्मानित कर मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा सभी जनपदवासियों से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई। विशेषकर युवाओं से कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। समाज में जागरूकता लाने में युवाओं की अहम भूमिका होती है। युवा अपने वोट के अधिकार के बारे में जाने तथा अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। आगामी चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोटिंग हो तथा लोकतन्त्र के इस पर्व में ज्यादा से ज्यादा लोगों की हिस्सेदारी हो। इसके लिए जनपद में विशेष जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. प्रशांत कुमार, उप जिलाधिकारी सदर मोनिका सिंह, तहसीलदार सदर, ईओ नगर पालिका सहित एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *