लाखों विद्यार्थियों ने प्राइवेट विद्यालय छोड़कर सरकारी स्कूलों में प्रवेश लियाःकंवरपाल

0

यमुनानगर, 05 मार्च (हि.स.)। शिक्षा एवं वन मंत्री कंवरपाल ने कहा है कि प्रदेश के लाखों विद्यार्थियों ने प्राइवेट स्कूल छोड़कर सरकारी विद्यालयों में प्रवेश लिया है। उन्होंने यह बात शनिवार को राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुढ़िया के वार्षिक कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम में यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा भी मौजूद रहे।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि यमुनानगर जिले में 8 राजकीय माडल संस्कृति विद्यालयों को सीबीएसई से मान्यता दिलाई गई है। इन सरकारी विद्यालयों में इस समय 12 हजार से ज्यादा विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। मॉडल स्कूल बनने के बाद इस वर्ष में 8 माडल स्कूलों में 2 हजार 5 सौ नए विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया है। यह रिकॉर्ड है। कोरोना काल में हरियाणा के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने सराहनीय कार्य किया है, शिक्षकों की मेहनत से प्रभावित होकर व हरियाणा भाजपा सरकार की शिक्षा नीतियों की बदौलत हरियाणा में लाखों की संख्या में विद्यार्थियों ने प्राइवेट स्कूलों को छोड़कर सरकारी स्कूलों में प्रवेश लिया है, इसके लिए सभी टीचर्स व अधिकारी प्रशंसा के पात्र हैं।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा सरकार आगामी नए सत्र से कक्षा 11वीं व 12वी के विद्यार्थियों को निशुल्क टैबलेट उपलब्ध कराएगी। सुपर 100 प्रोग्राम नि:शुल्क कोचिंग के अंतर्गत चयनित बच्चों के लिए पहले दो नि:शुल्क कोचिंग सेंटर थे लेकिन अब इन्हें बढ़ाकर 4 किया गया है। सुपर 100 शुरू होने से कोचिंग के इस बार के परिणामों में हमारे हरियाणा के बच्चों ने एम्स,नीट एमबीबीएस,बीएएमएस, डेंटल आदि में प्रवेश लिया है।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें स्मृति चिह्न और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *