लगातार 21वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल 80.38 रुपये प्रति लीटर

0

–  पेट्रोल 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल 21 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा
– 21 दिनों में डीजल में 11 रुपये, जबकि पेट्रोल में 9.12 रुपये का इजाफा
 
प्रजेश शंकर
नई दिल्‍ली, 27 जून (हि.स.)। देशभर में आम आदमी से लेकर ट्रक ऑपरेटरों के विरोध के बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। तेल विपणन कंपनियों ने अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच तेल की कीमत में बढ़ोतरी की है।
तेल कंपनियों ने शनिवार को भी पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल की डीजल की कीमत में 21 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही पिछले 21 दिनों में डीजल 11 रुपये, जबकि पेट्रोल 9.12 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 80.38 रुपये, जबकि डीजल 80.40 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 87.14 रुपये, जबकि डीजल की कीमत 78.71 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसके साथ ही चेन्‍नई में पेट्रोल 83.59 रुपये, जबकि डीजल 77.61 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 82.05 रुपये, जबकि डीजल 75.52 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।
डीजल 21 दिनों में 11 रुपये हुआ महंगा
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में पिछले 21 दिनों में ज्‍यादातर दिन कच्‍चे तेल की कीमतों में नरमी का रूख देखने को मिला है, लेकिन घरेलू बाजार में तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। बता दें कि इंडियन बास्केट में कच्चे तेल की कीमत 42 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रही है। लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती नहीं होने की वजह से डीजल की कीमत में 11 रुपये प्रति लीटर, जबकि पेट्रोल के दाम  भी 9.12 रुपये प्रति लीटर बढ़ गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *