लंबित वेतन की मांग के लिए जारी अनशन समाप्त
तिवारी महतो ने अनशनकारी प्रोफेसर विनय कुमार झा को जूस पिला कर अनशन तुड़वाया
रामगढ़, 25 फरवरी (हि.स.)। जिले के मांडू प्रखंड अंतर्गत इंदिरा गांधी श्रमिक महाविद्यालय के शिक्षकों का वेतन भुगतान पिछले 49 माह से लंबित है। आर्थिक संकट से जूझ रहे शिक्षकों की समस्या की जानकारी मिलते ही आजसू पार्टी के मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो, जिला सचिव लालचंद महतो व आजसू छात्र संघ के विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो महाविद्यालय पहुंच कर स्थिति से अवगत हुए।
तिवारी महतो ने कहा कि इंदिरा गांधी श्रमिक महाविद्यालय निजी महाविद्यालय है और यहां सैकड़ों छात्र अध्ययन करते हैं। महाविद्यालय के शिक्षकों का वेतनमान पिछले 49 माह से भुगतान न होना चिंतनीय है। उन्होंने कहा प्रोफेसर विनय कुमार झा पिछले चार दिनों से अपनी हक़ की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे थे। उन्होंने कहा कि टाटा स्टील कंपनी और सीसीएल से महाविद्यालय की बुनियादी सुविधाओं और शिक्षकों की समस्या के समाधान को लेकर बात करुंगा।
तिवारी महतो ने कहा कि सांसद जयंत सिन्हा महाविद्यालय के सांसी इकाई के पदेन अध्यक्ष हैं। लेकिन वे शिक्षकों और महाविद्यालय की समस्या के प्रति काफी उदासीन हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति और सांसद जयंत सिन्हा से बात कर अविलंब शिक्षकों का वेतन भुगतान कराया जाएगा।
आजसू पार्टी के विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो ने कहा कि छात्र देश के भविष्य हैं और शिक्षक देश और भविष्य के शिल्पकार हैं। मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो के नेतृत्व में आजसू छात्र संघ शिक्षकों की मांग और समस्या को लेकर प्रयासरत है। आजसू छात्र संघ सदैव बेहतर शिक्षा और शैक्षणिक वातावरण का पक्षधर रहा है। शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर आजसू पार्टी प्रयासरत है।
अनशनकारी प्रोफेसर विनय कुमार झा ने कहा कि पिछले 49 माह से हम शिक्षकों का वेतन लंबित है। हम शिक्षकों के सामने आर्थिक संकट हो गया है। लागातार मांग के बावजूद हमारी मांग को सुना नहीं जा रहा है। बाध्य होकर आमरण अनशन पर बैठा हूं। समस्या समाधान को लेकर पहल करने पहुंचे तिवारी महतो व राजेश कुमार महतो के प्रति शिक्षक वर्ग ने आभार जताया है।