रोस्टर पर जावड़ेकर ने 2 दिन में कार्रवाई का दिया आश्वासन

0

नई दिल्ली, 05 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को 13 प्वाइंट रोस्टर को लेकर आंदोलनरत तदर्थ शिक्षकों को आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार शैक्षिक संस्थानों में आरक्षण रोस्टर को बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी आंदोलन की ‘कोई आवश्यकता नहीं’ थी। ऐसे में माना जा रहा है कि केंद्र सरकार 7 मार्च को कैबिनेट की अंतिम बैठक में इस मुद्दे पर अध्यादेश ला सकती है।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत में कहा कि आज कुछ छात्रों और शिक्षक संगठनों ने गलतफहमी या किसी दूसरे उद्देश्य से आंदोलन करने का फैसला किया है। मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहूंगा कि उन्हें आंदोलन करने की कोई जरूरत नहीं है, सरकार न्याय करेगी। जावड़ेकर ने कहा कि हम 200 प्वाइंट आरक्षण रोस्टर लाएंगे और हम इसे कैसे करेंगे, यह दो दिनों के भीतर स्पष्ट हो जाएगा।
दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ(डूटा) सहित विभिन्न शिक्षक संगठनों और छात्र संगठनों ने 13 प्वाइंट रोस्टर को लेकर सरकार के खिलाफ लामबंद होकर देशभर में भारत बंद का आह्वान किया था। इसके चलते विश्वविद्यालयों में अध्यापन कार्य तक प्रभावित रहा। शिक्षक संगठनों ने सरकार से मांग की है कि शिक्षण पदों में आरक्षण के लिए कॉलेज या विश्वविद्यालय को एक इकाई के रूप में मानने वाले 200 प्वाइंट रोस्टर को बहाल करने के लिए अध्यादेश लाया जाए। शिक्षकों का आरोप है कि 13 प्वाइंट रोस्टर में कॉलेज व विश्वविद्यालय के बजाय विभाग को इकाई माना जाता है, जिससे अनुसूचित जाति(एससी), अनुसूचित जनजाति(एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग(ओबीसी) के हितों की अनदेखी होती है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *